खंडवा में एक नौंवी के छात्र ने स्कूल टीचर से छेड़छाड़ की। समझाइश देने पर उसने पत्थर मारकर सिर फोड़ दिया। घायल शिक्षिका 3 दिन इलाज के बाद थाने पहुंची और छात्र के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया। शिक्षिका के सिर में चार टांके आए हैं। पीड़िता के आज शनिवार को कोर्ट में बयान होंगे। टीचर का आरोप है, मैंने कोचिंग सेंटर खोला तो दूसरी कोचिंग चलाने वाली संचालिका मुझसे विवाद कर रही है। उसी की कोचिंग में पढ़ने वाले नौंवी के छात्र को मोहरा बनाकर मेरे साथ छेड़छाड़ व हमला करने की वारदात करवाई है। मोघट रोड पुलिस के अनुसार क्षेत्र में रहने वाली 23 वर्षीय शिक्षिका की शिकायत पर नौंवी के छात्र के खिलाफ छेड़छाड़ व पत्थर से हमला करने का केस दर्ज किया है। पीड़िता ने बताया, 14 अक्टूबर की शाम पौने 5 बजे मैं स्कूल से घर लौट रही थी। छात्र ने रोड पर रोका। मेरा हाथ पकड़कर दुपट्टा खींचा। मैंने फोन कर पिता को बुलाया। आरोपी नाबालिग लड़के ने पिता और मेरे साथ गाली-गलौज की। समझाइश देने घर गई थी, पत्थर से सिर फोड़ दिया टीचर ने कहा, जब मैं पिता के साथ लड़के के परिजन से उसकी करतूत की शिकायत करने पहुंची तो वहां भी उसने विवाद किया। आरोपी लड़के ने पत्थर से हमला किया। जिसमें सिर फूट गया। मैं पिता के साथ तत्काल थाने पहुंची। जहां पुलिस ने मुझे अस्पताल भेज दिया। जख्म ज्यादा था। सिर में चार टांके आए। तीन दिन अस्पताल में भर्ती रही। उसके बाद थाने पहुंची। फिर केस दर्ज कराया। घटना के पीछे दूसरी कोचिंग संचालिका पर संदेह पीड़िता ने बताया इस घटना के पीछे मुझे संदेह है कि एक कोचिंग संचालिका है। क्योंकि मेरी कोचिंग अच्छी चलती है। साथ ही सरकारी स्कूल में भी पढ़ाती हूं। इसी से वह मुझसे ईष्या करती है। उसने कई बार मेरे घर और कोचिंग में आकर विवाद किया। मुझे धमकाया भी था। फिर उसी के कोचिंग के छात्र ने मेरे साथ छेड़छाड़ और पत्थर मारने की वारदात की।