सानंद न्यास के पांच दर्शक समूहों के लिए नाटक “चाणक्य” का मंचन 19-20 अक्टूबर को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय सभागृह में होगा। सानंद न्यास के अध्यक्ष जयंत भिसे एवं मानद सचिव संजीव वावीकर ने बताया कि राष्ट्र प्रथम, राष्ट्र सर्वोपरि, संदेश देने वाले, अखंड भारत का सपना देखने वाले एक संघर्षशील शिक्षक की गाथा मराठी नाटक चाणक्य में मुख्य भूमिका निभा रहे शैलेश दातार का नाटक में साथ देने वाले कलाकार है ऋषिकेश शिंदे, नील केलकर, प्रसाद माली, संजना पाटील, विक्रांत कोलपे, जितेंद्र आगरकर। मूल लेखक-मिहिर भुता, रूपांतर शैलेश दातार, दिग्दर्शन-प्रणव जोशी, नेपथ्य-संदेश बेंद्रे, प्रकाश – राहुल जोगलेकर, संगीत- निनाद म्हैसासकर, सूत्रधार-दीपक गोडबोले, निर्माता – सुहास दातार, हरिहर केशव म्हैसकर, प्रसाद व्यवहारे। उन्होंने बताया कि नाटक चाणक्य का मंचन शनिवार को रामूभैय्या दाते समूह के लिए दोपहर 4 बजे, शाम 7.30 बजे राहुल बारपूते समूह के लिए, इसी प्रकार रविवार को सुबह 10 बजे मामा मुजुमदार समूह के लिए, वसंत समूह के लिए दोपहर 4 बजे तथा शाम 7.30 बजे बहार समूह के लिए होगा।