18 दिन में रिलीव नहीं हुए मप्र के 29 रेंजर:पहले उच्च पद के लिए लड़े, मिला तो छोड़ने में दिक्कत

Uncategorized

मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों के वन परिक्षेत्रों में पदस्थ 29 वनपरिक्षेत्र अधिकारी (रेंजर) पहले उच्च पद के प्रभार (एसडीओ वन) के लिए लंबी लड़ाई लड़े और जब सरकार ने प्रभार दे दिया तो रेंजर के पद से मोह नहीं छोड़ पा रहे हैं। प्रभार के आदेश 30 सितंबर को जारी हुए थे, उन्हें 7 दिन में निर्धारित स्थान पर पहुंचकर एसडीओ वन का कार्यभार संभालना था, पर वे अब तक रिलीव नहीं हुए हैं। इसे लेकर शिकवा-शिकायतों का दौर शुरू हो गया है। कुछ कनिष्ठ कर्मचारियों ने वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर संबंधितों को रिलीव कराने की मांग की है। दरअसल, ये पद खाली होंगे, तब उन कनिष्ठ कर्मचारियों की पोस्टिंग हो पाएगी। इसलिए वे चाहते हैं कि संबंधित रेंजर जल्द से जल्द एसडीओ का पदभार ग्रहण करें। वहीं रेंजर दीपावली के बाद जाने की इच्छा रखते हैं। जानकार बताते हैं कि कुछ रेंजरों ने वरिष्ठ अधिकारियों से कहा है कि वे दीपावली के बाद ही ज्वाइन करेंगे।