एम्स के आउटसोर्स कर्मचारी की ट्रेन से कटकर मौत:पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, रानी कमलापति स्टेशन के पास की घटना

Uncategorized

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के आउटर के पास पटरी किनारे एम्स भोपाल के एक आउटसोर्स कर्मचारी का शव बरामद किया गया। शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत था। मृतक की पहचान दीपक महोबे (27) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बैतूल का रहने वाला था। वह एम्स भोपाल में 16 जून 2024 से एक आउटसोर्स कंपनी के जरिए कार्यरत था। पुलिस के अनुसार, दीपक का धड़ मिला, लेकिन सिर घटनास्थल पर नहीं था। मौके पर मिले मोबाइल फोन से उसकी पहचान की गई। बागसेवनिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, दीपक बरखेड़ा इलाके में अपने मामा के घर पर रहता था। मंगलवार रात खाना खाने के बाद दीपक कब घर से निकला, इसका किसी को पता नहीं चला। बुधवार तड़के एक लोको पायलट ने रेलवे कंट्रोल रूम को रानी कमलापति आउटर के पास किसी व्यक्ति के ट्रेन से टकराने की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन शुरुआत में कुछ नहीं मिला। बाद में, बताए गए स्थान से लगभग एक किलोमीटर दूर दीपक का शव बरामद हुआ। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दीपक ने आत्महत्या की है या यह किसी अन्य कारण से हुआ हादसा है।