शिवपुरी कलेक्टर की कार्रवाई:प्रकरणों का समय पर निराकरण नहीं करने पर तीन तहसीलदार और करैरा सीएमओ को दिया नोटिस

Uncategorized

शिवपुरी कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने तहसीलदार खनियाधाना, बदरवास और रन्नौद और मुख्य नगर पालिका अधिकारी करेरा के क्षेत्राधिकार में आए आवेदन निराकरण के लिए लंबित होने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया हैं। जानकारी के अनुसार तहसीलदार खनियाधाना शिवम उपाध्याय, तहसीलदार बदरवास प्रदीप भार्गव, तहसीलदार रन्नोद अशोक सिंह राजपूत के क्षेत्राधिकार अंतर्गत जन्म के 1 वर्ष के बाद पंजीयन के लिए अनुमति, मृत्यु के 1 वर्ष के बाद पंजीयन के लिए अनुमति और तहसील स्तरीय रिकॉर्ड रूम से अभिलेख प्रकोष्ठ में जमा भू-नक्शों और अन्य अभिलेख, राजस्व प्रकरण, अभिलेख प्रतिलिपि प्रदाय करने से संबंधित प्रकरण निराकरण के लिए लंबित पाए गए। वहीं नगर परिषद करेरा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी पूरन सिंह कुशवाह के क्षेत्राधिकार अंतर्गत विवाह पंजीयन और समाधान एक दिवस के कुल 9 प्रकरण लंबित पाए गए। इसके बाद शिवपुरी कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने चारों अधिकारियों को लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया हैं।