नरसिंहपुर जिले के करेली में खाद्य तेल बनाने वाली कंपनी आशु इंडस्ट्रीज पर गुरुवार को पतंजलि फूड लिमिटेड कंपनी के अधिकारियों ने छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने कोर्ट के आदेश भी दिखाए। जिसमें कंपनी के रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क और कॉपीराइट का उल्लंघन करने पर दिल्ली कोर्ट ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे। दरअसल, नरसिंहपुर जिले के करेली स्थित आशु इंडस्ट्रीज महानायिका नाम से खाद्य तेल का उत्पादन कर रही थी। पतंजलि की ओर से आए अधिकारियों का आरोप था कि इस कंपनी का तेल महाकोश ब्रांड से मिलती-जुलती पैकेजिंग और नाम के साथ बाजार में बेचा जा रहा था। इस दौरान कानूनी कार्रवाई के तहत, पतंजलि फूड लिमिटेड की ओर से नवकार एसोसिएट्स के एडवोकेट नम्रता जैन और विजय सोनी ने दिल्ली वाणिज्यिक न्यायालय में वाद दायर किया था। कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया। जिसके बाद लोकल कमिश्नर आरुषि सिंह और स्थानीय पुलिस की उपस्थिति में आशु इंडस्ट्रीज पर छापा मारा गया। निरीक्षण के दौरान नकली ब्रांड “महानायिका” के नाम से तेल के पैकेट, नमक और पैकेजिंग सामग्री जब्त की गई और फैक्ट्री की मशीनों को सील कर दिया गया। दिल्ली की अदालत ने एक्शन के दिए थे आदेश पतंजलि फूड लिमिटेड के लीगल एडवाइजर ने कहा- कंपनी को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि करेली में नकली तेल बेचा जा रहा है। यह तेल “महाकोश” ब्रांड की नकल था, जिससे उपभोक्ताओं को भ्रमित किया जा रहा था। कंपनी के रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क और कॉपीराइट का उल्लंघन होने पर दिल्ली कोर्ट ने आशु इंडस्ट्रीज के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया था। इस रेड के बाद अब “महानायिका” ब्रांड के नाम से तेल को बेचने, खरीदने और स्टाक में रखने पर कानूनी प्रतिबंध लगा दिया गया है।