खाद के लिए चिलचिलाती धूप में परेशान हो रहे अन्नदाता:वितरण केंद्रों पर छांव-पानी तक का इंतजाम नहीं; DAP की रैक पहुंची गुना

Uncategorized

जिले में एक दिन पहले (बुधवार को) DAP खाद की एक रैक पहुंच गई। आज इसे वितरण केंद्रों पर भेजा जा रहा है। खाद आते ही किसान अब वितरण केंद्रों पर खाद लेने पहुंचने लगे हैं। हालांकि, वितरण केंद्रों पर छांव की व्यवस्था न होने से तेज धूप में ही उन्हें लाइनों में खड़ा रहना पड़ रहा है। बता दें कि कलेक्टर डॉ सतेन्द्र सिंह द्वारा गत दिवस जिले में खाद की आपूर्ति के लिए समीक्षा बैठक की गई थी। कलेक्टर के निर्देश के बाद 73 सहकारी समितियों में 146.70 मीट्रिक टन NPK का भंडारण हो चुका है। इसके साथ ही गुरुवार तक 80 सहकारी समितियों में 950 मीट्रिक टन का भंडारण हो जाएगा। सहकारी समितियों में 1100 मीट्रिक टन खाद का भंडारण पूरे जिले में रहेगा। किसान को खाद लेने जिला मुख्यालय पर नहीं आना पड़ेगा। धूप में परेशान होने को मजबूर अन्नदाता
कलेक्टर द्वारा मार्कफेड के 7 गोदामों से भी खाद वितरण के निर्देश दिए है। मार्कफेड के पास 2200 मीट्रिक टन NPK है। गुरुवार तक 1000 मीट्रिक टन DAP की भी आवक हो जाएगी। जिला गुना में कुल खाद बृहस्पतिवार तक 5300 मीट्रिक टन उपलब्ध रहेगी। DAP की एक रैक बुधवार को आ चुकी है। इसे वितरण केंद्रों पर भेजा जा रहा है। खाद आते ही बड़ी संख्या में किसान गुरुवार को वितरण केंद्रों पर खाद लेने पहुंच गए। नानाखेड़ी मंडी स्थित डबल लॉक गोदाम और बमोरी के बाघेरी स्थित डबल लॉक पर बड़ी संख्या में किसान खाद लें पहुंचे। हालांकि, वितरण केंद्रों पर टेंट की व्यवस्था न होने के कारण किसानों को धूप में ही लाइनों में लगकर खाद लेने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। सिंधिया ने निभाया वादा, गुना पहुंचा डीएपी खाद का रैक
उधर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यालय से दी गई जानकारी के अनुसार गुना रेलवे स्टेशन पर डीएपी खाद का एक रैक पहुंचा है, जिसकी मात्रा लगभग 2700 मीट्रिक टन है। दीपावली के पर्व से पहले पूरे गुना संसदीय क्षेत्र के किसान भाई बहनों को एक अनुपम सौगात देते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दोपहर खाद का एक रैक, रेल के माध्यम से क्षेत्र में पहुंचाया है।