शाजापुर के उत्कृष्ट विद्यालय की पूर्व छात्रा रानी नायक को हिमाचल प्रदेश के नगरोटा बगवां में आयोजित सीनियर नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2024 में सिल्वर एवं कांस्य पदक जीतने पर उत्कृष्ट विद्यालय परिवार के शिक्षक शिक्षिकाओं ने बुधवार शाम स्वागत किया, वहीं उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य प्रवीण कुमार मंडलोई ने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए रानी को भविष्य में ओलिंपिक खेल एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ स्थान बनाने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय परिवार ने रानी नायक की इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता का भी सम्मान किया। रानी नायक मध्य प्रदेश की पहली महिला हैं, जिन्होंने सीनियर राष्ट्रीय महिला भारोत्तोलन में पदक जीता है। सम्मान समारोह का संचालन करते हुए एनसीसी अधिकारी डॉ. माखनलाल धानुक ने विद्यार्थियों को बताया कि रानी नायक छोटे से गांव सांपखेड़ा से राष्ट्रीय स्तर पर वेटलिफ्टिंग में अपना परचम लहराया है, जो बालिकाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। इस उपलब्धि का श्रेय रानी नायक अपने माता-पिता को देती हैं, जिन्होंने रानी को हर समय सहयोग तथा सकारात्मक ऊर्जा प्रदान की। रानी नायक की इस उपलब्धि पर उत्कृष्ट विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक देवप्रकाश श्रीवास्तव, हेमेंद्र यादव,सियाराम पाटीदार, गौरव व्यास, अशोक पाटीदार,श्वेता चौहान, अपेक्षा मंडावत शीतल श्रीवास्तव, रेखा गहलोत, प्रियंका पटेल एवं समस्त विद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त किया है।