इंदौर; मारपीट का वीडियो वायरल, अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज:बीच सड़क पर एक्टिवा सवार को पीटा था; आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

Uncategorized

इंदौर में सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मंगलवार को पीड़ित को ढूंढ निकाला। वीडियो सयाजी होटल के पास का था। पुलिस ने पीड़ित एक्टिवा सवार को ढूंढ कर मंगलवार देर शाम बाइक सवार आरोपियों पर केस दर्ज किया है। घटना सोमवार शाम की है। घटना विजय नगर के पास मेघदूत गार्डन के पास की है। सोमवार शाम एक एक्टिवा सवार के साथ सड़क पर दो युवकों के मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद विजय नगर पुलिस ने पीड़ित विशाल बोकरे निवासी रामनगर भमौरी को ढूंढा। पीड़ित इलाके में पुताई का काम करता है। पुलिस को शिकायत में उसने बताया कि 13 अक्टूबर की रात करीब 9:30 बजे वह एक्टिवा पर सवार होकर घर से रामनगर भमाेरी पर पेट्रोल भरवाने जा रहा था। सयाजी पेट्रोल पंप चौराहे से पंप पर यू टर्न लेकर जाने लगा। इस दौरान सिग्नल पर एवेंजर बाइक पर सवार दो लड़के सिग्नल तोड़ते हुए एक्टिवा में जा घुसे। पीड़ित ने गाड़ी देखकर चलाने की बात कही तो दोनों ही आरोपी बहस करने लगे, और सड़क पर मारपीट की। इस दौरान यहां मौजूद राहगीरों ने घटना का वीडियो बनाया। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है।