शिवपुरी के वार्ड 29 की महिलाओं ने मंगलवार को कलेक्टर से मुलाकात की। उन्होंने पानी की समस्या के समाधान के लिए बोरवेल की पाइप लाइन बढ़ाने की मांग की है। उनका कहना है कि वो कई दिनों से पानी के लिए परेशान हैं। वार्ड पार्षद मुकेश बाथम से कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ। महिलाओं ने बताया कि उन्हें पानी भरने के लिए वार्ड में बातेखां मिस्त्री के सामने लगे बोरवेल पर जाना पड़ता है। लंबी लाइन में लगकर घंटों इंतजार करना पड़ता है। दीपावली का त्योहार नजदीक आने के साथ ही पानी की मांग और बढ़ गई है। पार्षद ने नहीं की सुनवाई
महिलाओं ने बताया कि अगर बोरवेल की पाइप लाइन को 120 फीट बढ़ा दिया जाए तो करीब 40 घरों में पानी की समस्या का समाधान हो सकता है। उन्होंने इस संबंध में वार्ड पार्षद से कई बार गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।