अलीराजपुर में मंगलवार को कांग्रेस पदाधिकारियों ने महिला जनप्रतिनिधि विधायक सेना पटेल को बेटियों की सुरक्षा और उनके लिए आवाज उठाने हेतु एक मांग पत्र सौंपा । कांग्रेस बोली- भाजपा के राज में महिलाएं सुरक्षित नहीं विधायक पटेल को सोपे गए मांग-पत्र मे कांग्रेस नेताओं ने बताया कि मप्र मे बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ और लाडली बहना का नारा देने वाली भाजपा सरकार के राज में महिला और बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। बीते दिनों मप्र मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के गृह नगर उज्जैन मे दिन दहाड़े एक महिला के साथ अमानवीय कृत्य हुआ है, जिससे पूरा प्रदेश शर्मसार हुआ है। बावजूद इसके भाजपा सरकार कुछ नहीं कर रही है। महिलाओं ओर बेटियों पर बड़ी-बड़ी बाते और दावे करने वाली मप्र सरकार महिलाओ के संबंध में कुछ बोलने को तैयार नहीं है। कांग्रेस नेताओं ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के मुद्दे को विधानसभा में पुरजोर तरीके से उठाने की मांग विधायक से की। विधायक सेना पटेल ने आश्वासन देते हुए कहा कि महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा को लेकर विधानसभा में प्रमुखता से आवाज बुलंद की जाएगी । इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, पूर्व जिलाध्यक्ष महेश पटेल, मोनू बाबा, करणसिंह, रायसिंह, ठाकुर बामनिया सहित कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।