पन्ना जिले के धरमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने ग्राम भसूड़ा के बैरहा में मवेशी चराने को लेकर दो पक्षों में रविवार शाम को विवाद हो गया। देखते ही देखते यह विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के सरपंच सहित 50 लोगों ने मवेशी चराने वाले ग्रामीणों और महिलाओं पर लाठी-डंडों और कुल्हाडी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इसमें 14 लोग घायल हो गए, जिनमें 3 की हालत गंभीर बनी हुई है। सोमवार को इन तीन गंभीर घायलों को तहसील के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके मंगलवार को उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया जहां से मामला सामने आया है। 70 बीघा जमीन का विवाद दरअसल ग्राम भसूड़ा, बैरहा में स्थित गोचर जमीन लगभग 70 बीघा पर बजरंगपुर टोला के किसान कई सालों से मवेशी चराते चले आ रहे हैं। इस जमीन पर सिंहपुर ग्राम पंचायत के सरंपच योगेन्द्र धुरिया उर्फ रसगुल्ला महाराज अवैध कब्जा करना चाहता है। ट्रैक्टर चलाने से रोका तो किया हमला 13 अक्टूबर 2024 को दबंगों के साथ सरपंच ने मौके पर पहुंचकर उक्त जमीन पर ट्रैक्टर से जुताई शुरू कर दी। इसके विरोध में गांव के अन्य आ गए। लोगों ने सरपंच को उक्त जमीन पर ट्रैक्टर चलवाने से मना किया। लेकिन सरपंच ने गांव वालों को पीटना शुरू कर दिया। लाठी, डंडों और कुल्हाड़ी से गांव वालों पर हमला कर दिया। जिसमें 14 लोग घायल हो गए। इनमें महिलाएं भी शामिल हैं। जिन्हें खून से लथपथ हालत में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर किया गया है। जहां तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों ने मंगलवार को अपनी आप बीती मीडिया को बताई। हालांकि उक्त मामले में घायलों की शिकायत पर धरमपुर थाने में एक दर्जन लोगों पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया है। साथ ही मामले को विवेचना में लिया है।