रायसेन में तीन दिवसीय उर्स का समापन:देशभर के जायरीन हुए शामिल, अमन चैन के लिए दुआ मांगी

Uncategorized

रायसेन में तीन दिनों से चल रहे उर्स का मंगलवार सुबह कुल की दुआ के साथ समापन हुआ। शहंशाह ए मालवा बाबा पीर फतह उल्लाह साहब की दरगाह पर दूर-दूर से जायरीन आए थे। उन्होंने देश की खुशहाली और अमन चैन के लिए दुआ मांगी। 803वां उर्स 24 अक्टूबर से शुरू हुआ था। आज सुबह कुल की दुआ और रंग का कार्यक्रम आयोजित हुआ। दरगाह शरीफ को रंग-बिरंगी लाइट से सजाया गया था। इससे पहले सोमवार रात कव्वालियों का आयोजन हुआ था। इसमें उज्जैन, कोटा राजस्थान, बिजनौर, भोपाल,के कव्वालों ने अपने फन और हुनर की प्रस्तुति देकर आनंदित कर दिया। इन कव्वालों ने देश प्रेम और आपसी एकता, अखंडता, भाईचारा बढ़ाने वाली कव्वालियों की प्रस्तुति दी।