कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक को सौंपा ज्ञापन:महिलाओं-बच्चियों की सुरक्षा और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

Uncategorized

महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस अभियान चला रही है। सोमवार को बेटियों व महिलाओं के साथ हो रही दुष्कर्म की घटनाओं को रोकने और उनकी सुरक्षा की मांग को लेकर कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता इकट्ठे होकर विधायक मुकेश टंडन के कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने विधायक को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में इन घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की। इस दौरान कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की। कांग्रेसियों का कहना था कि भाजपा सरकार में महिलाओं को ऊपर अत्याचार बढ़ रहे हैं, महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, अपराधी खुलेआम घूम रहा है, उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित रघुवंशी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी एक अभियान चला रही है, जिसमें महिला सुरक्षा महिलाओं की सुरक्षा और उनके साथ हो रहे अपराध को रोकने की मांग को लेकर एक ज्ञापन विधायक को सौंपा है। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान लाड़ली बहनों ने भाजपा की सरकार बनाई है, लेकिन आज भाजपा की सरकार में लाड़ली बहनें असुरक्षित हैं। भाजपा सरकार में उनके साथ अपराध हो रहे हैं। 3 साल से लेकर 70 साल की महिलाओं के साथ रेप की घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि हर 17 मिनट में एक महिला के ऊपर अत्याचार हो रहा है। सरकार इन घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। प्रदेश सरकार से महिला और बच्चियों के ऊपर हो रहे अत्याचार रोकने व अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।