बालाघाट में मुस्लिम धर्मावलंबी कल 13 अक्टूबर सोमवार की शाम, इमाम हजरत की पैदाइश माहे मुबारक ग्यारहवीं शरीफ के अवसर पर नगर में जुलूस-ए-गौसिया निकलेंगे। यह जामा मस्जिद चौक में परचम कुशाई के बाद निकाला जाएगा। जो नगर के प्रमुख मार्गों से होकर जामा मस्जिद पहुंचेगा। जहां मुल्क के लिए अमन-चैन, शांति और आपसी भाईचारे की दुआएं मांगी जाएगी। जिसके बाद लंगर का भी आयोजन होगा। अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर शेख सुभान मंसूरी ने बताया कि ग्यारहवीं शरीफ का महीना रवि उस्सानी का महीना होता है। इस महीने को गौसे आजम का महीना भी कहा जाता है। जिस दिन से चांद दिखता है उसी दिन से ही मस्जिदों में मिलाद का दौर शुरू हो जाता है। इसके अलावा जगह-जगह न्याज-ए-गौसिया का आयोजन होता है। चांद की 11 तारीख को जुलूस-ए-मोहम्मदी की तर्ज पर जुलूस-ए-गौसिया नगर में निकाला जाएगा। उन्होंने नगर की तमाम मस्जिद कमेटियों से सोमवार शाम को निकाले जाने वाले जुलूस ए गौसिया और अन्य आयोजनों में शामिल होने की अपील की है।