नवरात्रि में स्थापित की गई मां दुर्गा की मूर्ति की नौ दिनों तक पूजा-अर्चना के बाद शनिवार को पारंपरिक तरीके से जुलूस के साथ विभिन्न स्थानों में विराजमान मां दुर्गा की मूर्तियों का विसर्जन किया गया। श्रद्धालुओं ने डीजे और बैंड-बाजों के साथ नाचते-गाते हुए नईगढ़ी स्थित मां अष्टभुजा धाम मंदिर परिसर के पास से गुजरने वाली नदी के देवलहा घाट में विशेष पूजा-अर्चना के बाद मां दुर्गा की मूर्तियों का विसर्जन किया। नगर से गांव तक की दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला शनिवार को दिन में शुरू हुआ, जो अगले दिन रविवार तक चलता रहा। मूर्ति विसर्जन को देखते हुए सुरक्षा के सख्त बंदोबस्त किए गए थे। प्रत्येक विसर्जन स्थलों और नदियों के घाटों पर पुलिस बल तैनात रहा। अष्टभुजी माता मंदिर परिसर के पास स्थित देवलहा घाट के दोनों किनारों पर प्रशासन की ओर से प्रकाश की समुचित व्यवस्था की गई थी। मूर्ति विसर्जन पर प्रशासनिक अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधि रहे मौजूद मूर्ति विसर्जन के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष नागिता गुप्ता, उपाध्यक्ष विभा शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र प्रसाद मिश्र, समाजसेवी भास्कर प्रसाद गौतम उर्फ लाल जी, पार्षद रतन लाल मिश्र, समाजसेवी राम दयाल शर्मा, रामपाल सिंह शिवानंद प्यासी, एसडीएम बी के पांडे, तहसीलदार नईगढ़ी दीपक तिवारी, प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमंत त्रिपाठी, थाना प्रभारी नईगढ़ी एस के द्विवेदी गोविंद तिवारी देवलहा घाट पर मौजूद रहे।