राजगढ़ जिले के खिलचीपुर के राजमहल में रविवार को दशहरा मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कांग्रेस नेता और पूर्व ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह राजमहल में शाही लिबास में नजर आए। इस दौरान राजसी वेशभूषा के साथ हाथ मे तलवार लेकर गद्दी पर बैठे अपने राजा पर लोगो ने परंपरा अनुसार दशहरे की बधाई दी। बता दें कि साल में सिर्फ 1 बार पूर्व ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह शाही लुक में दिखाई देते है। दरअसल, जिले के खिलचीपुर में खींची राजपरिवार अपनी रियासत काल की परंपरा को निभाते हुए दशहरे के दूसरे दिन राजमहल में दशहरा मिलन समारोह का आयोजन करता है। जिसमें नगर के साथ ही आसपास के क्षेत्र लोग बड़ी संख्या में शामिल होते है। राजसी वेशभूषा में दिखे पूर्व ऊर्जा मंत्री शनिवार को पर्व के अवसर पर राजमहल के नीचे वाले हाल में रियासत कालीन परंपरा के साथ एक गद्दी पर राजसी वेशभूषा में हाथों में तलवार लिए प्रियव्रत सिंह बैठे हुए थे। जहां अपने राजा की एक झलक देखने के लिए लोग हाल में उनके सामने लगी कुर्सियों पर बैठे थे। इस दौरान परंपरा के अनुसार एक के बाद एक लोगों ने अपने हाथों में रुमाल लेकर उसमें 10 रुपए रखे और अपने राजा के हाथाें को छूकर पैसे उनके ऊपर न्योछावर किए और एक दूसरे को दशहरे पर्व की शुभकामनाएं दी। इसके बाद महल में बैठे लोगों का स्वागत शुरू हुआ। राज परिवार ने लोगों का इत्र लगाकर स्वागत किया इस दौरान राज परिवार के लोगों ने राजमहल में दशहरा मिलन समारोह में शामिल होने आए लोगों पर रियासत कालीन की इत्रदानी से इत्र लगाकर स्वागत सत्कार किया। करीब एक घण्टे तक चले इस कार्यक्रम के बाद प्रियव्रत सिंह गद्दी से उठे और राजमहल में बने एक मन्दिर में अपनी कुलदेवी के दर्शन किए। साल में एक बार राजा की वेषभुषा में नजर आते हैं इसके बाद राजसी वेशभूषा को चेंज कर आम लोगों की तरह लोगों के बीच पहुंचकर सभी लोगों से मुलाकात की। बता दें कि रियासत कालीन परंपरा को निभाने के लिए साल में सिर्फ 1 घण्टे के लिए प्रियव्रत सिंह राजा के लुक में नजर आते है। उनके इस राजसी अंदाज को देखने के लिए लोग दशहरे के एक दिन बाद यहां पहुंचते है।