देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में डेंगू ने नगर निगम की चिंता बढ़ा दी है। अब तक बड़ी संख्या में डेंगू के पेशेंट सामने आ चुके हैं। नगर निगम द्वारा प्रत्येक जोन क्षेत्र में धुआं मशीन से फॉगिंग की जा रही है। मौसमी बीमारी की रोकथाम के लिए शहर में लार्वानाशक और कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव और आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देशानुसार निगम मलेरिया विभाग द्वारा मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए शहर के अलग-अलग स्थानों पर बैक लाईन, नाली, खाली प्लाट, चेंबर आदि जगहों पर लार्वानाशक और कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया गया। इसके साथ ही प्रत्येक जोन क्षेत्र में धुआं मशीन से फॉगिंग की जा रही है। अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा के निर्देशन में लार्वा नाशक दवा/कुड ऑईल का छिड़काव किया गया, जिसमें पंचम की फेल ,अमर टेकरी ,मालवा मील, काजी की चाल, मनोरमा गंज, छावनी, शंकर बाग, कलाली मोहल्ला साई बाबा नगर, ग्वाला कॉलोनी, प्रजापत नगर गुरुकुल स्कूल, पिपलिया कुमार पंडाल, अखंड नगर, खातीवाला टैंक, इंदिरा नगर, कुंदन नगर पंडाल, जबरन कॉलोनी, हरसिद्धि मंदिर, संचार नगर, चेतन नगर, मंगल स्टेट नगर, शिव खंड नगर, गरबा पंडाल, स्कीम नंबर 54 मेघदूत नगर माली मोहल्ला, मारुति नगर, शिवाजी नगर, मल्हार आश्रम, तुलसी नगर, न्याय नगर, अमितेश नगर, मां विहार कॉलोनी, रेडियो कॉलोनी ,रेसीडेंसी कोठी, डीआरपी लाइन रहवासी क्षेत्र की बैंक लाईन, नाली, खाली प्लॉट, चेम्बर आदि जगहों पर लार्वा नाशक दवाई का छिड़काव किया गया। निगम द्वारा रोजाना वार्डों में बेक लाईन, नाली, खाली प्लॉट, चेंबर आदि जगहों पर लार्वा नाशक दवाई का छिड़काव और धुआं मशीन से फॉगिंग का कार्य किया जा रहा है। अब तक लगभग 450 मरीज सामने आए इस साल अब तक करीब 450 मरीज डेंगू के सामने आ चुके हैं। सितंबर में छात्र मंसूरी अंसारी (15) की डेंगू से मौत हुई थी। ऐसे ही चिकनगुनिया के 20 और मलेरिया के 7 केस पाए गए हैं। अभी जिन क्षेत्रों में डेंगू के नए मरीज मिले हैं, वहां नगर निगम और मलेरिया विभाग द्वारा छिड़काव कर लार्वा नष्ट किया जा रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. दौलत पटेल के मुताबिक, डेंगू बुखार मच्छरों द्वारा फैलाई जाने वाली बीमारी है। यह स्थिति तब बनती है, जब घरों में या आसपास एक ही स्थान पर बहुत दिनों से पानी जमा हो। जैसे कूलर, वॉश एरिया, सिंक, गमलों आदि में भी कई बार पानी जमा रहता है। यही डेंगू का कारक बनता है।