शाजापुर में फिर बदले मौसम के मिजाज:दो दिन से छा रहे बादल; आज सुबह से हो रही बूंदाबांदी

Uncategorized

शाजापुर नगर में एक बार फिर मौसम के मिजाज बदल गए है। दो दिन से आसमान में बादल छाए हुए हैं और रविवार को सुबह से ही हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। मौसम विभाग की माने तो आगामी दिनों में भी बारिश की संभावना बनी हुई है। एक दिन पूर्व भी मौसम के यही हाल थे और दिन भर आसमान पर बादल छाए हुए थे। आसमान में बादल छाने ओर बूंदाबांदी के बाद सर्द हवाएं चलने लगी जिससे मौसम में ठंडक घुल गई। मौसम विशेषज्ञ सत्येंद्र धनोतिया ने बताया कि मौसम के यही हाल एक दो दिन ओर बने रहेंगे। इस दौरान बीच-बीच में मावठे की बारिश भी हो सकती है। इसके बाद 20 अक्टूबर को भी बारिश होने की संभावना है। दिन में गर्मी, रात होंगी सर्द मौसम विशेषज्ञ सत्येंद्र धनोतिया ने बताया कि कुछ दिनों बाद मौसम पूरी तरह बदल जाएगा और सर्दी के मौसम की शुरुआत होगी। उन्होंने बताया कि आगामी सप्ताह से दिन में तो गर्मी रहेगी, लेकिन सुबह-शाम लोगों को ठंडक का एहसास होने लगेगा। इस दौरान तापमान भी कम होगा।