9 दिन आराधना कर मां को दे रहे अंतिम विदाई:तुलसी सरोवर के विसर्जन कुंड में माता की प्रतिमा हो रही विसर्जित, दिनभर कुंड पर रहेगी भीड़

Uncategorized

अशोकनगर में माता की प्रतिमा विसर्जन तुलसी सरोवर तालाब की छरार में बनाए गए कुंड में की जा रही हैं। प्रतिमा विसर्जित करने के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। रविवार को कुंड पर दिन भर भीड़ रहेगी। सड़कों से नाचते झूलते, रंग गुलाल उड़ाते हुए कुंड तक पहुंचकर वहां पर पूजन माता को अंतिम विदाई दी। शहर की बड़ी प्रतिमाएं आज विसर्जित होंगी जो नगर पालिका द्वारा बनाए गए विसर्जन कुंड भादोन तूमैंन की नदी में विसर्जित की जाएगी। बड़ी मूर्तियां क्रेन से विसर्जित की जा रही हैं शहर की सड़कों पर सुबह से ही धूम है। जगह-जगह सिर्फ माता की प्रतिमाओं को लेकर श्रद्धालु विसर्जन करने के लिए निकले। जिससे चौराहों पर भीड़भाड़ के कारण पुलिस ने यातायात व्यवस्था संभाली है। साथ ही विसर्जन कुंड पर भी पुलिस अधिकारी एवं जवान तैनात रहे। एसडीआरएफ की टीम की वोट के साथ कुंड के किनारे पर तैनात है। वही ट्रैक्टरों को एक ओर से आने और दूसरी ओर से निकल जाने का रास्ता बनाया गया है ताकि कुंड पर प्रतिमा को उतार लें, इसके पास ट्रैक्टर आगे बढ़ता हुआ निकल जाए। रात भर भी रही भीड़ प्रतिमा विसर्जन करने के लिए शनिवार की शाम के समय से पहुंच रहे हैं। रात 9 बजे से लेकर 1 बजे तक सबसे अधिक भीड़भाड़ रही। आस-पास के इलाकों की कई प्रतिमा विसर्जित हो