जबलपुर के सड़क पर कपल की अश्लील हरकत:परेशान लोगों ने एएसपी से की शिकायत, बोले- रास्ते से निकलने पर शर्म आती है

Uncategorized

सर, हम लोग घमापुर थाना के कांचघर के पास रहते हैं। कुछ दिनों से हमारे घर के पास एक लड़का-लड़की आते हैं और गली में खड़े होकर अश्लील हरकतें करते हैं। वहां पर छोटे-छोटे बच्चे भी घूमते रहते हैं, जरा सोचिए ये सब देखकर उन पर क्या असर होता होगा। इस पर कार्रवाई कीजिए। ये शिकायत जबलपुर शहर के एएसपी के पास पहुंची है। रहवासियों का कहना है कि, घमापुर पुलिस भी शिकायत पर कुछ कार्रवाई नहीं कर रही है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिकारी ने थाना प्रभारी घमापुर को निर्देश दिए कि तुरंत ही ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करें। पुलिस अधिकारी ने भी माना कि, इस तरह की हरकत सार्वजनिक स्थानों पर अपराध करने जैसा है। गली में खड़े होने से मना करने पर की मारपीट दरअसल, घमापुर थाना के कांचघर नई बस्ती की गलियों में एक माह से हर दो-चार दिन बाद एक युवक और युवती आते हैं। उनकी उम्र करीब 20 से 22 साल की होगी। गली में खड़े होकर कभी एक-दूसरे का हाथ पकड़ते हैं तो कभी गले मिलते हैं। करीब आधे से एक घंटे तक दोनों खड़े रहते हैं। आसपास रहने वाले कुछ लोगों ने जब उनके गली में खड़े होकर इस तरह की हरकत करने पर आपत्ति जताई तो उनसे विवाद करना शुरू कर दिया। पांच दिन पहले मोहल्ले के एक लड़के ने जब दोनों को वहां खड़े होने पर मना किया तो उसके साथ मारपीट की। यह घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। घमापुर थाना के नई बस्ती में रहने वाली एक महिला ने बताया कि, यह सीसीटीवी वीडियो लेकर घमापुर थाने भी गए, पर वहां पर ना ही शिकायत लिखी गई और ना ही कोई कार्रवाई हुई। महिलाओं का कहना है कि हद तो तब हो गई जब बच्चे, बड़े या फिर बुजुर्ग रास्ते से निकलते हैं तो भी ये लड़का-लड़की इस तरह का हरकत करते रहते हैं। अब तो हम महिलाओं को उस रास्ते से निकलने में भी शर्म आने लगी है। स्थानीय लोगों की शिकायत और सीसीटीवी वीडियो देखने के बाद एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने घमापुर थाना प्रभारी को निर्देश दिए हैं कि तुरंत इस मामले पर कार्रवाई करें। जो भी असामाजिक तत्व आकर इस तरह की हरकत कर रहे हैं, उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए। उन्होंने बताया कि शिकायत के साथ कुछ वीडियो भी दिए गए हैं, निश्चित रूप से यह सही नहीं है, टीआई को मौके पर जाने को कहा गया है, और यह भी बोला गया है कि शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करें।