बाणगंगा इलाके जिस ट्रक को लेकर ड्राइवर भाग निकला था, उसे पुलिस ने ढूंढ निकाला है। ट्रक में बिजली कंपनी के लिए हार्डवेयर प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी का माल भरा हुआ था। पुलिस ने माल खरीदने वाले चार खरीदारों को पकड़ा है। ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर की तलाश की जा रही है। मामले में एक हफ्ते पहले केस दर्ज किया गया था। टीआई सियाराम गुर्जर के मुताबिक, इलेक्ट्रिक हार्डवेअर के गवर्नमेंट सप्लायर अंकित सेक्ससरिया निवासी शांति निकेतन विजयनगर ने शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि सांवेर रोड पर क्वालिटी हार्डवेअर प्रोडक्ट कंपनी से उन्होंने गवर्नमेंट की पॉलिसी के चलते आरडीएसएस प्रोजेक्ट के तहत नरसिंहपुर और सतना में 20 लाख का माल भेजा था। ट्रक (MP20HB4793) में ड्राइवर गणेश प्रसाद को भेजा था। 2 अक्टूबर को आखिरी बार ड्राइवर गणेश से बात हुई तो उसने बताया कि वह जगह पर पहुंचने वाला है। इसके बाद उसने मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। पुलिस ने ट्रक के फुटेज निकाले तो वह सतना रोड पर ही मिला। पता चला कि उसका माल मोहसिन, अजीज, शुभम और प्रशांत ने खरीदा है।