राज्य पुलिस सेवा (SPS) से भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के लिए होने वाली डीपीसी (विभागीय पदोन्नति समिति) की बैठक दीपावली के आसपास हो सकती है। इसके लिए राज्य सरकार ने एसपीएस को आईपीएस अवार्ड के लिए दावेदार अफसरों के नाम शार्टलिस्ट कर भेज दिए हैं। इसमें 1995 बैच के कुछ अफसरों के अलावा 1997 बैच के अफसरों को पदोन्नत होने का मौका मिलेगा। केंद्र सरकार और संघ लोकसेवा आयोग के बीच डीपीसी बैठक को लेकर सहमति बनने के बाद इसके लिए बैठक होगी। 4 पदों के लिए 12 अफसर सिलेक्ट 4 पदों के लिए होने वाली डीपीसी बैठक के लिए एमपी से 12 अफसरों के नाम सिलेक्ट किए गए हैं। इसमें राज्य पुलिस सेवा के 1995 बैच के अधिकारी प्रकाश परिहार, 1997 बैच के दिलीप सोनी, अवधेश बागरी और राजेंद्र वर्मा का आईपीएस बनना तय माना जा रहा है। गृह मंत्रालय ने इनको आईपीएस अवार्ड करने के लिए विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक करने संघ लोक सेवा आयोग से बैठक कराने के लिए प्रस्ताव भेजा है। वर्ष 1995 बैच के अधिकारी प्रकाश परिहार सुपरसीड होने के कारण पहले आईपीएस नहीं बन पाए थे। उनके बैच के अन्य अधिकारी और उनके बाद के 1996 बैच के अधिकारी आईपीएस बन चुके हैं। अब राज्य पुलिस सेवा के 1997 बैच के अफसरों के नाम आईपीएस अवार्ड के लिए प्रस्तावित किए गए हैं। इनमें से चार अधिकारी आईपीएस बनेंगे। प्रकाश परिहार और 97 बैच के तीनों अधिकारियों के खिलाफ किसी तरह की जांच लंबित नहीं है, इसलिए इन चारों को ही आईपीएस अवार्ड होने की संभावना है। गृह विभाग ने दो दिन पहले यूपीएससी को डीपीसी के लिए प्रस्ताव भेजा है। IAS अवार्ड के लिए भी जल्द भेजे जाएंगे नाम राज्य प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा के सात पदों पर होने वाली डीपीसी के लिए जीएडी ने संभागायुक्तों से डीपीसी में शामिल होने वाले नामों को लेकर रिपोर्ट मांगी थी। यह रिपोर्ट शासन को मिल गई है और जल्द ही जीएडी की ओर से एसएएस को आईएएस अवार्ड के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा जिसकी बैठक की तारीख तय होने के बाद आईएएस अवार्ड हो सकेंगे। यह खबर भी पढ़ें- MP में 3 सीनियर IAS के तबादले विधानसभा क्षेत्र विजयपुर में उपचुनाव की तारीख का ऐलान होने के पहले श्योपुर कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ को हटा दिया गया है। जांगिड़ सीधी भर्ती के आईएएस हैं, और अब उनकी जगह 2013 बैच की प्रमोटी आईएएस अधिकारी किशोर कान्याल को श्योपुर कलेक्टर बनाया है। पूरी खबर यहां पढ़ें…