दतिया में माता को खुश करने का अनोखा तरीका:9 दिन तक बिना पानी पिए भक्त ने पेट पर बोए जवारे

Uncategorized

नवरात्रि में मां की भक्ति के कई स्वरूप देखने को मिलते हैं। भक्त माता को खुश करने के लिए कई प्रकार की हट साथना भी करते है। इसी तरह की एक अनोखी साधना दतिया के गांव खानपुरा में देखने को मिली है। यहां एक भक्त ने अपने पेट पर जवारे बोए हैं और 9 दिन उपवास रखकर मां की आराधना की। दतिया मुख्यालय से करीब 65 किलोमीटर दूर स्थित खानपुरा गांव में रहने वाले कमलेश धाकड़ देवी मां के अनन्य भक्त हैं। कमलेश ने नवरात्रि के पहले दिन यानी 3 अक्टूबर को पेट पर जवारे बोए थे, उनकी आराधना पूरे 9 दिन तक चली और नवमी के दिन आज समाप्त होगी। मां से मिली प्रेरणा साधक कमलेश ने बताया कि ऐसा करने का कोई विचार नहीं था। गुरूजी से बात करने के दौरान मां से प्रेरणा मिली और शरीर पर ज्वारे बो लिए। भले ही मैं पानी भी नहीं पी रहा, लेकिन मुझे अब तक कोई तकलीफ नहीं हुई l कमलेश के परिजन और ग्रामीण मानते है कि माता की कृपा से कमलेश को कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने बताया कि कमलेश की अनूठी भक्ति पर गर्व है। माता रानी की कृपा से हमारे गांव में कोई प्राकृतिक विपदा या संकट भी नहीं आएगा।