उप संचालक ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण:एक्सपायर हो चुकी दवाइयां देख भड़की टीम; मेजर ओटी में ताला लगा मिला

Uncategorized

अशोकनगर जिला अस्पताल में शुक्रवार की सुबह स्वास्थ्य विभाग के उपसंचालक सौरभ गुप्ता ने औचक निरीक्षण किया। सौरभ गुप्ता अपनी 4 सदस्यीय टीम के साथ निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। गुप्ता ने अस्पताल में मिली कमियों पर नाराजगी जताते हुए अस्पताल प्रशासन को फटकार लगाई। निरीक्षण करने पहुंची टीम को शुरुआत से ही कमियां मिलीं। इमरजेंसी वार्ड में एक्सपायरी डेट की दवाइयां रखी हुई थीं, वहीं ऑटो क्लब मशीन को चालू किया तो बॉडी में करंट आ रहा था। अस्पताल के बाथरूम में भी दवाईयां रखी हुई मिलीं। टीम को एक्सपायर हो चुकी दवाओं के डिस्मेंटल करने की भी कोई जानकारी नहीं थी। कुछ कर्मचारी भी गैरमौजूद मिले। कितनी दवाई कहां भेजी जा रही हैं इसका भी कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। मेजर ओटी में ताला, गैलरी में गंदगी मिली
टीम हॉस्पिटल की दूसरी मंजिल पर पहुंची यहां डायलिसिस यूनिट का निरीक्षण किया। यहां कई प्रकार की कमियां देखने को मिलीं। मेजर ओटी में ताला लगा हुआ मिला। टीम ने ताला खोलने को कहा पर उसकी चाबी नहीं मिल सकी। इसके बाद टीम थर्ड फ्लोर पर पहुंची। गैलरी में दोनों और गंदगी पसरी हुई थी। गैलरी की हालत देख उपसंचालक भड़क गए और वहां मौजूद डॉक्टर से कहा- यहां तो काफी दिनों से साफ-सफाई नहीं हुई है, अब यह मत कहना कि कल ही की थी…। टीम पुरुष वार्ड पहुंची जहां पर कई बेड्स पर चादर नहीं थीं। गुप्ता ने लोगों से बात की जिसमें कई लोगों ने बताया कि मरीजों को सुबह नाश्ता नहीं दिया गया था। महिला वार्ड में भी इसी तरह की कमियां देखने को मिली। निरीक्षण के दौरान चार सदस्यीय टीम में डॉ. सौरभ गुप्ता उप संचालक स्वास्थ्य विभाग, डॉ.हिमांशु त्रिपाठी डॉ. आशीष पटेल, इंजिनियर वीरेंद्र सिंह शामिल रहे।