बड़वानी में गुरुवार से बारिश का दौर जारी है। सुबह करीब 9 बजे से 10 बजे तक चली तेज हवाओं और झमाझम बारिश के कारण सड़कों पर पानी जमा हो गया। साथ ही भारी वर्षा के चलते खेतों में लगी कपास और सोयाबीन की फसलें भी प्रभावित हुई हैं। किसान ओमप्रकाश काग ने बताया कि तेज बारिश के कारण कहीं किसानों का खलिहान में रखा कपास भीग गया, तो कहीं खेतों में कपास के झेंडे फूटने के बाद बारिश में भीग गए। बारिश में भीगी फसलों से उत्पादन में कमी आएगी। वहीं क्वालिटी बिगड़ने से बाजार में भाव भी कम होंगे। भीगे कपास के भाव में 500 रुपए क्विंटल तक कमी मिलेंगी। सोयाबीन दाना भीगने के बाद फूल जाएगा या फूट जाएगा। इससे उसका भी बाजार में भाव कम ही होगा। इस बार जिले में औसत से 800 मिमी से ज्यादा बारिश हुई है। बेमौसम बरसात से जहां फसलों का नुकसान हो रहा है, वहीं लोगां को उमस-गर्मी से राहत मिली है। दुकानों के सामने जमा हुआ पानी तेज बारिश से शहर में कई जगह जलभराव की स्थिति बन गई। कारंजा चौराहा से अंजड़ रोड तक खस्ताहाल मार्ग पर कीचड़ और गंदा पानी जमा हो गया। कारंजा चौराहा पर गड्ढे फिर उभर आए हैं। इंदिरा कॉम्प्लेक्स में दुकानों के सामने जलभराव होने से दुकानदारों को समस्या हो रही है। वहीं मोटीमाता चौक पर भी पानी जमा हो गया। सीवरेज कार्य के बाद फैला कीचड़ शहर में जिन सड़कों पर बीते कुछ दिनों में काम हुआ है, वहां संबंधित कंपनियों ने बिना मरम्मत के ही सड़क पर मिट्टी बिछाकर आवागमन शुरू करवा दिया है। बस स्टैंड से लेकर दुकानों तक हर जगह सड़क कीचड़ से भर गई है।