बैतूल के कोसमी इलाके में एक पांच वर्षीय बच्ची का शव निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में मिला। वह गुरुवार शाम 4 बजे से लापता थी। पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। आज शव का पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों को सौंप दियाा। सोनाघाटी पुलिस चौकी प्रभारी वहीद खान के मुताबिक, कोसमी क्षेत्र में रहने वाले गोपाल परते ड्राइवरी और उनकी पत्नी मजदूरी का काम करती है। उनकी पांच वर्षीय लड़की काव्या गुरुवार शाम 4 बजे से लापता थी। परिजनों को लगा कि वह कन्या भोज में गई है। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद जब वह घर नहीं पहुंची तो उसकी खोजबीन की गई। इस दौरान परिजनों को गोपाल के घर के बगल में बन रहे ममता साकरे के मकान के सेप्टिक टैंक में बच्ची का शव मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। बच्ची के खेलते हुए गिरने की आशंका
जिस निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में बच्ची का शव मिला, वहीं बच्ची की मां मजदूरी का काम करती है। आशंका लगाई जा रही है कि बच्ची खेलते-खेलते टैंक में गिर गई होगी। टैंक में 3 फीट पानी भरा हुआ था। जिसमें डूबने से उसकी जान चली गई।