सिवनी में शराब के ठिकानों पर आबकारी टीम की दबिश:2 लाख 30 हजार रुपए की शराब सहित सामग्री जब्त

Uncategorized

सिवनी में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी अमला सक्रिय है। आबकारी टीम ने 2 लाख 30 हजार रुपए की शराब और सामग्री जब्त की है। जिला सहायक आबकारी अधिकारी प्रणय श्रीवास्तव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि गोपालगंज क्षेत्र के ग्राम सूखा डोंगरी और खापा के जंगल में अवैध शराब के अड्डे संचालित हैं। शराब के अड्डों पर छापामार कार्रवाई आबकारी टीम ने दबिश देकर अवैध शराब के अड्डों पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान उन्होंने भारी मात्रा में अवैध शराब बनाए जाने में प्रयुक्त सड़ा हुआ महुआ लाहन बरामद कर नष्ट किया है। साथ ही अवैध शराब की भट्टीयों को भी नष्ट किया गया। आरोपी भाग गए और मौके पर कोई नहीं मिला। अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज आबकारी दक्षिण वृत्त की प्रभारी अधिकारी खुशबू प्रिया मरावी ने अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम, 1915 के अंतर्गत आपराधिक मामला दर्ज किया है। इसके अलावा, ग्राम दतनी में छापा मारकर कमला बाई ऊइके और रमेश धुर्वे से अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब बरामद कर जब्त की गई। जब्त सामग्रियों की अनुमानित कीमत 2 लाख 30 हजार रुपए है। इस कार्रवाई में प्रणय श्रीवास्तव, सहायक जिला आबकारी अधिकारी, खुशबू प्रिया मरावी आबकारी उप निरीक्षक, मुख्य आरक्षक तीरथ सनोडिया, आरक्षक लेखसिंह टेकाम, संतराम मरावी, आनंद मरावी, सेवक राम भलावी, मुकेश अहिरवार और आबकारी दक्षिण वृत्त और उत्तर वृत्त का स्टॉफ शामिल रहा।