उमरिया के बिरासिनी शक्तिपीठ में नवरात्र के आखरी दिन (11 अक्टूबर) पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचेंगे। मंदिर परिसर में लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए प्रशासन के अधिकारी और पुलिस बल को तैनात किया गया है। जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्र और प्रदेश,देश से भी श्रद्धालु शक्तिपीठ पहुंचते हैं। घी,तेल और जवारा कलश की स्थापना नवरात्र में बिरासिनी शक्तिपीठ में घी तेल और जावरा कलश की स्थापना की जाती है। प्रथम दिवस (बैठकी) से स्थापना शुरू हो जाती है जो चतुर्थी तक चलती है। इस नवरात्र में जवारा कलश (2974),ज्योति कलश घी (727), ज्योति कलश तेल (754), आजीवन ज्योति कलश घी (396),आजीवन ज्योति कलश तेल (175) स्थापित किए गए हैं। प्रशासन व्यवस्था में जुटा हुआ है: एसडीएम नवरात्र को लेकर शक्ति पीठ में माता बिरासनी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो। इसके लिए प्रशासन के अधिकारियों के साथ पुलिस बल तैनात हैं। एसडीएम टी.आर. नाग ने बताया कि जवारा विसर्जन नवमी के दिन 11 अक्टूबर को होगा। प्रशासन व्यवस्था में जुटा हुआ है।