मुस्लिम समाज के लोगों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन:गांव के लोगों पर सामाजिक मतभेद बढ़ाने का आरोप

Uncategorized

डिंडोरी जिले में सोमवार को दोपहर करीब साढ़े चार बजे मुस्लिम समाज के लोगों ने कुछ लोगों पर सांप्रदायिक माहौल खराब करने का आरोप लगाया है। इसे लेकर समाजजन के लोग आज पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन देने के बाद सदर सहाबुद्दीन ने बताया कि 21 सितंबर को समनापुर थाना क्षेत्र के भानपुर गांव में धार्मिक स्थल खेरमाई में महेश ,मिथलेश और उदय चंद,सहित अन्य लोगों ने ग्रामीणों को एकत्रित कर धर्म विशेष के लोगों को भड़काकर सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश की है। हमारे समाज के लोगों के खिलाफ लोगों को उकसाया जा रहा है। नीरज मरकाम ने एक सभा के दौरान ग्रामीणों को उकसाया कि मुस्लिम समाज के लोगो के दुकान से सामान नहीं खरीदना, होटल में खाना नहीं है। इसे लेकर थाना प्रभारी को भी 02 अक्टूबर को आवेदन दिया गया था। हालांकि, कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ज्ञापन सौंपने के दौरान हाजी शेख असीर,मोहम्मद साबिर,मोहम्मद खाबिद,मोहम्मद निजाम, शेख सफीक,मोहम्मद असगर सिद्दीकी सहित सामाजिक लोग मौजूद रहे।