छात्र संगठन डीएसओ ने सीएम के नाम साैंपा ज्ञापन:12वीं में 75% अंक लाने वाले छात्रों को लैपटॉप देने की मांग की

Uncategorized

मंगलवार को अशोकनगर के छात्र संगठन एआईडीएसओ ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर नायब तहसीलदार शंभू मीणा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को लैपटॉप के लिए राशि देने की मांग की। ज्ञापन के माध्यम से छात्र संगठन के सदस्यों ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी कि कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को मध्य प्रदेश सरकार लैपटॉप देगी। लेकिन, 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को सरकार की ओर से अभी तक किसी तरह की राशि या लैपटॉप नहीं मिले हैं। इसी को लेकर सोमवार को बड़ी संख्या में छात्र कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। छात्र संगठन के सदस्य अनुराग सागर ने बताया कि सरकार छात्र-छात्राओं के मामले में देरी कर रही है। जिससे सरकार की छात्रों के प्रति मंशा जाहिर होती है। लाभ नहीं मिलने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी उन्होंने कहा कि शिक्षा के प्रति सरकार को संवेदनशील होना चाहिए। इस दौरान उन्होंने पात सभी छात्रों सहित दिव्यांग छात्र-छात्राओं को भी इस योजना का लाभ देने की मांग की। जिससे छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने में आसानी हो। छात्र-छात्राओं ने योजना का लाभ नहीं मिलने पर आंदोलन करने की बात कही है।