जुग्याई गांव में ‘मैं हूं अभिमन्यु’ अभियान:वीडियो फिल्म दिखाकर महिला अपराधों के रोकथाम के बताए उपाय

Uncategorized

प्रदेश सहित निवाड़ी जिले में महिलाओं और बच्चों के साथ होने वाले अपराधों के संबंध में जागरूकता, महिलाओं को सुरक्षित और पूर्वाग्रह मुक्त सकारात्मक वातावरण उपलब्ध कराने में पुरुषों का सहयोग सुनिश्चित करने के लिए चलाए जा रहे मैं हूं अभिमन्यु अभियान के तहत सोमवार को पुलिस प्रशासन ने जुग्वाई ग्राम में आयोजन किया। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनमोहन सिंह बघेल की उपस्थिति में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय जुग्याई में स्कूली छात्र-छात्राओं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा ग्राम के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में वीडियो फिल्म दिखाकर महिलाओं के संबंध में घटित होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए उपायों को बताया गया। इसके साथ-साथ महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 डायल 100 चाइल्ड लाइन हेल्प नंबर 1098 के संबंध में भी आम जन को जानकारी दी गई। मैं हूं अभिमन्यु अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में ग्राम एवं आसपास घटित होने वाले अपराधों के संबंध में तत्काल पुलिस को सूचना देने का आग्रह किया गया और अभिमन्यु का सेल्फी प्वाइंट बनाकर बच्चों के द्वारा सेल्फी ली गई। इसके साथ-साथ आयोजन में महिलाओं के प्रति सम्मान को लेकर शपथ दिलाई गई।