656 करोड़ के कार्यों की सौगात देंगे सीएम यादव:उज्जैन में कई मार्गों के साथ हेलीपेड का 13 अक्टूबर को करेंगे भूमिपूजन

Uncategorized

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 13 अक्टूबर को उज्जैन आएंगे। वे पीडब्लूडी के 656 करोड़ से ज्यादा के कई विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन करेंगे। जिसमें शहर सहित कई बायपास मार्गों की सुविधा मिलेगी। सोमवार को हुई टीएल मीटिंग के दौरान कलेक्टर नीरज सिंह ने सीएम के आने के पहले सभी कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की। कलेक्टर ने इस संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि, सीएम मोहन यादव उज्जैन शहर को कई सौगात देंगे। जिसमें प्रमुख तपोभूमि से हामुखेड़ी मार्ग 35.65 करोड़, लालपुर से चिंतामन गणेश मंदिर मार्ग 30.45 करोड़, बड़ापुल रंजीत हनुमान मंदिर से मोजम खेड़ी मार्ग 38.57 करोड़, वाकंड़कर ब्रिज से दाउदखेड़ी मार्ग 64 .99 करोड़, करोहन नईखेड़ी मार्ग 78.36 करोड़, ​​​​​हरिफटाक लालपुर से चंदूखेड़ी शिप्रा नदी पर ब्रिज सहित 225.96 करोड़ रुपए , उज्जैन बायपास टू लेन मार्ग 67.96 करोड़, सदावल में हेलीपेड 13 करोड़, जहागीरपुर से चामुंडा माता मार्ग 2.66 करोड़ रुपए के भूमि पूजन के कार्य प्रमुख हैं। डॉग बाइट पर भी दिए निर्देश कलेक्टर ने शहर में आवारा कुत्तों का वैक्सीनेशन की समीक्षा की और नगर निगम, पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे आवश्यक कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि शहर में संबंधित आवारा मवेशियों के मालिकों पर उचित कार्रवाई कर अनिवार्य रूप से जुर्माना प्रतिदिन के हिसाब से लगाया जाए। बीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा नागदा बीएमओ के बगैर अनुमति भोपाल जाने पर कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि संबंधित को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी कर आवश्यक कार्रवाई की जाए। संजीवनी क्लिनिक जहां अधूरा है। उसे पूरा कराया जाए।