आवासीय विद्यालय की खिड़की से कूदकर भागे 5 छात्र:20 किमी पैदल चले, फिर ट्रेन में बैठकर पहुंचे भोपाल; रानी कमलापति स्टेशन पर मिली लोकेशन

Uncategorized

नर्मदापुरम जिले के तवानगर में जनजातीय कार्य विभाग के शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक आवासीय विद्यालय के पांच छात्र खिड़की से कूदकर भाग निकले। पांचों छात्र कूदने के बाद 20 किमी पैदल चलकर बैतूल-औबेदुल्लागंज हाईवे धनवाद तिराहे तक पहुंचे। फिर लिफ्ट लेकर इटारसी पहुंचे। जहां से ट्रेन से भोपाल के रानी कमलापति पहुंच गए। रानी कमलापति स्टेशन पर एक छात्र के मोबाइल की लोकेशन मिली। जीआरपी, आरपीएफ की मदद से छात्रों को सुरक्षित पकड़ा गया। रविवार देर रात को तवानगर और पथरौटा थाना पुलिस छात्रों को भोपाल से वापस तवानगर लेकर आई। सोमवार को आज छात्रों को 164 के बयान के लिए इटारसी कोर्ट लाया गया है। खिड़की का एंगल ऊंचा करके कूदे जानकारी के मुताबिक भागने वाले 4 छात्र 8 वीं क्लास और एक छात्र 11वीं क्लास में पढ़ रहा है। जो बैतूल जिले के भैंसदेही और शाहपुर तहसील के है। रविवार सुबह 5 बजे छात्र आवासीय विद्यालय में कमरे की खिड़की का एंगल ऊंचा करके से करीब 7 से 8 फीट नीचे कूदे। फिर वो भाग गए। प्राचार्य भूपेंद्र साहू ने बताया सुबह करीब 5 से 5.30 बजे के बीच छात्र कमरे में नहीं थे और न बैड पर थे। आसपास उन्हें ढूंढा, लेकिन वे नहीं मिले। जिसके बाद उन्होंने तवानगर थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई। रानी कमलापति स्टेशन पर मिली एक छात्र की लोकेशन तवानगर थाना प्रभारी संजय पांडे ने एसपी, एएसपी को बच्चों के भागने की जानकारी दी, जिसके बाद उनकी तलाश शुरू की। एसपी डॉक्टर गुरकरन सिंह ने जिले के सभी थानों के अलावा और जीआरपी, आरपीएफ को अलर्ट किया। छात्रों की तस्वीरें पुलिस के ग्रुपों में शेयर की गई। उन्होंने बताया एक छात्र के पास मोबाइल था, जिसकी लोकेशन भोपाल रानी कमलापति की मिली। जिसे जीआरपी, आरपीएफ की मदद से ढूंढ निकाला। जानकारी के मुताबिक प्राचार्य द्वारा किसी बात पर डांटने की बात सामने आ रही है। हालांकि छात्रों ने ऐसी कोई बात नहीं बताई है। प्राचार्य भूपेंद्र साहू का कहना है कि छात्रों को डांटा नहीं गया है। बैतूल की ट्रेन लेट थी तो पहुंच गए भोपाल पांचों छात्रों ने बताया कि खिड़की से कूदने के बाद वे धनवाद तिराहे तक पैदल आएं। फिर इटारसी तक लिफ्ट लेकर पहुंचे। इटारसी रेलवे स्टेशन पर बैतूल जाने वाली ट्रेन लेट थी तो वे भोपाल वाली ट्रेन में बैठकर रानी कमलापति पहुंच गए। परिजन भी पहुंचे तवानगर, बयान के लिए कोर्ट लाएं छात्रों के स्कूल से भागने की सूचना मिलने के बाद उनके परिजन भी तवानगर पहुंच गए। रात में बच्चों को लाने के बाद परिजनभी तवानगर में ही रुके। सोमवार को 164के बयान के लिए इटारसी कोर्ट में बच्चों को लाया गया है।