श्योपुर में वीरपुर थाना इलाके के चक्क चांद खां गांव में कुछ दिन पहले एक जीप ड्राइवर का शव फंदे पर लटका मिला था। रविवार को पुलिस ने गाड़ी मालिक और एक किन्नर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। इन दोनों पर आरोप है कि इन्होंने ड्राइवर को आए दिन प्रताड़ित किया है। इस वजह से ड्राइवर ने आत्महत्या की है। घटना स्थल के आसपास रहने बाले ग्रामीण और पंचायत के सरपंच ने पंचनामा बनाकर पुलिस को दिया है कि पति-पत्नी के बीच विवाद होने पर उसने यह कदम उठाया है। थाना प्रभारी धर्मेंद्र मालवीय ने बताया कि 25 सितंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि बलराम पुत्र राजू दर्जी की लाश चक्क चांद खां गांव में एक कमरे में फंदे पर लटकी मिली है। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर मामले की जांच शुरु कर दी थी। मृतक घटना से पहले कैलारस निवासी नीरज शिवहरे नाम के व्यक्ति की गाड़ी को चलाता था। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि नीरज शिवहरे और रेशमा किन्नर बलराम दर्जी को बार-बार प्रताड़ित करते थे। इसी के चलते उसने आत्महत्या की है। पुलिस ने इनके खिलाफ दर्ज किया केस मृतक के परिजनों ने पुलिस को दो महीने पुराना एक वीडियो भी उपलब्ध कराया है। जिसमें रेशमा किन्नर और ड्राइवर बलराम दर्जी के बीच विवाद होता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस ने वीडियो और मृतक के परिजनों के आरोपों और अपनी जांच को आधार बनाकर आरोपी नीरज शिवहरे और रेशमा किन्नर पर धारा 194 और 108 के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी का भाई बोला- झूठे केस में फंसाया गया इधर चक्क चांद खां गांव के ग्रामीणों और सरपंच ने इस घटना को लेकर पुलिस को पंचनामा बनाकर दिया है कि घटना दिनांक को पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। इसी को लेकर उसने आत्महत्या की। आरोपी गाड़ी मालिक के भाई सोनू शिवहरे का आरोप है कि उसके भाई नीरज को झूठे केस में फंसाया गया है। उसका भाई पिछले कई महीनों से मृतक से मिला तक नहीं फोन तक नहीं किया। फिर भी इसके खिलाफ झूठा केस दर्ज किया गया है। इसकी शिकायत वह एसपी से करेंगे। थाना प्रभारी धर्मेंद्र मालवीय का कहना है कि आरोपी नीरज शिवहरे और रेशमा किन्नर पर मामला दर्ज किया गया है। फरियादी पक्ष के बयान और जांच में आए तथ्यों के अनुसार यह कार्रवाई की गई है।