मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों सहित विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों की बैठक आयोजित कर 23 अक्टूबर को रीवा में आयोजित होने वाले क्षेत्रीय निवेशक सम्मेलन के बारे में चर्चा करते हुए सभी के सुझाव लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर की ओर रीवा संभाग के सभी जिलों में निवेशकों की पहचान कर उनको सम्मेलन में आमंत्रित कर उनके निवेश संवर्धन के लिए सरकार की योजनाओं और उनको प्रदान की जाने वाली सुविधाओं और मऊगंज जिले में भी निवेश की जो संभावनाएं हैं। उस पर चर्चा करते हुए लोगों से विचार साझा किए। 23 अक्टूबर को मुख्यमंत्री क्षेत्रीय निवेश सम्मेलन में होंगे शामिल कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने कहा- 23 अक्टूबर को रिजिनल इनवेस्टर्स काउंटेबल रीवा में आयोजित होगा। वहां ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और सारे वरिष्ठ अधिकारी आएंगे। उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल भी रहेंगे। साथ ही मंत्रीगण सब रहेंगे और जो इनवेस्टर्स हैं। पोटेंशियल इनवेस्टर्स उन सबको भी जिन्होंने अपनी रुचि जाहिर की है। यहां इन्वेस्ट करने की उन सबको भी आमंत्रित किया जाएगा। उस पर चर्चा होगी उद्योग नीति के क्या प्रावधान है। उसके बारे में अवगत कराया जाएगा। लोगों को और सुविधा क्या-क्या हम दे रहे हैं। इस पर चर्चा करते हुए कहा कि अधिक से अधिक इन्वेस्टमेंट हो इसका प्रयास होना चाहिए। जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारियों से निवेश पर चर्चा कलेक्टर मऊगंज कहा- सभी जनप्रतिनिधियों की बैठक बुलाई थी। अधिकारी लोग भी सभी थे। जितने हमारे योजनाएं हैं उसके बारे में चर्चा की गई है। लोगों को इसके बारे में जानकारी दी गई है। इसमें क्या सुविधाएं मिलेगी कितनी कैपिटल सब्सिडी होगी कहां पर जमीन मिलेगी। किस तरह से इसकी प्रोसेसिंग होगी बैंक से हमको क्या बेनिफिट मिल सकते हैं। इसके अलावा कौन-कौन से इन्वेस्ट ले रही हैं। हम लोग डेवलप कर रहे हैं। यह सारी जानकारी दी है। उद्योगों से लोगों को मिलेंगे रोजगार के अवसर कलेक्टर ने कहा- सभी से आग्रह किया है कि जो भी पढ़े लिखे बच्चे हैं या पूर्व से जिनके उद्योग स्थापित हैं ऐसे उद्योगपति यदि अपना उद्योग बढ़ाना चाहते हैं। उद्योग लगाना चाहते हैं तो अपना एक्सप्रेशन दे दें। जिससे उनकी एंट्री करना है। हमारे जो आईटीसी के लोग हैं वह मदद करेंगे। इसे समझ में आएगा कि ऐसे कितने लोग हैं जो उद्योग लगाने के इच्छुक हैं या कोई ऐसी एक्टिविटी करने के इच्छुक हैं जिससे रोजगार भी पैदा हो और उनको सेल्फ एंप्लॉयमेंट भी उसका हो। सरकार सरलता से उपलब्ध कराएगी ऋण कलेक्टर ने कहा आज बैठक बुलाई है और लगभग 2 घंटे इस पर चर्चा हुई है जो हमारे जीएम डी आई सी थे आए हुए हैं और आईटीसी के लोग भी आए हुए हैं। जिन्होंने पूरी योजनाओं की जानकारी दी है। और जो हमारे जन प्रतिनिधि थे उन्होंने भी रुचि लेकर के इसको समझा है। बहुत सारे क्वेश्चंस भी पूछे हैं। बहुत सारे डाउट्स क्लियर हुए हैं। बहुत सी छोटी-छोटी बातें थी जिसमें उनको ऐसा था कि यह किस तरह से होगा या कितनी सब्सिडी मिलेगी भारत सरकार उस लोन की गारंटी लेती है। रोजगार मांगने के बजाय रोजगार देने वाला बनिए कलेक्टर ने कहा- मऊगंज जिले में काफी तेजी से इन्वेस्टमेंट शुरू होगा और जो यहां के नवयुवक और नव युवतियों से आग्रह है कि आप आगे लिए बहुत सारी स्कीम है। सरकार की जिसमें आपको ढेर सारी छूट मिलती है। बिना गारंटी के लोन भी आपको मिलेगा और आप रोजगार मांगने वाले की बजाय रोजगार देने वाले बनिए। इनकी रही उपस्थिति आयोजित बैठक में देवतालाब विधायक प्रतिनिधि अखिलेश सिंह जनपद अध्यक्ष मऊगंज नीलम सिंह नगर परिषद अध्यक्ष मऊगंज बृजवासी पटेल नगर परिषद अध्यक्ष नईगढ़ी नागिता गुप्ता नगर परिषद उपाध्यक्ष विभा शर्मा जनपद अध्यक्ष नईगढ़ी ममता तिवारी नगर परिषद अध्यक्ष हनुमना सोनू गुप्ता सहित समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।