वैश्य महासम्मेलन इंदौर जिला इकाई द्वारा सृष्टि गरबा उत्सव का आयोजन दस्तूर गार्डन में किया जा रहा है। उत्सव के तीसरे दिवस राम राज्य भगवा रंग की थीम पर पंडाल को सजाया गया और गरबा प्रतिभागी भी राम राज्य से जुड़े हुए पत्रों की वेशभूषा में सज धज कर आए। इनमें प्रमुख रूप से प्रतिभागी प्रभु श्रीराम, माता जानकी, लक्ष्मण, हनुमान, वाल्मीकि, भरत , शत्रुघ्न और वानर बनकर आए हैं। जो राम को लाए हैं, राम के थे राम के हैं, दुनिया चले ना श्रीराम के बिना, शहीद कई भजनों पर प्रतिभागियों ने गरबा नृत्य का आनंद लिया। महोत्सव में दीपावली भी मनाई गई। इस अवसर पर श्री राम दरबार का सजीव चित्रण भी किया गया और आकर्षक प्रस्तुतियों का दौर भी चला रहा जिसे उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा। राम दरबार के साथ फोटो और सेल्फी लेने की होड़ लगी रही पूरे परिसर को भगवा रंग के झंडों से और राम दरबार के चित्रों से सजाया गया था। प्रारंभ मे आरती परिवार सीए मनीष नमीता लड्डा, जिला अध्यक्ष धीरज खंडेलवाल, वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश गुप्ता, कैलाश खंडेलवाल, युवा इकाई प्रदेश अध्यक्ष विकास डागा, निर्मल अग्रवाल, अजय सरिता सोडाणी, हरीश राखी विजयवर्गीय, प्रवीण निधि निखरा, अखिलेश जैन ने माता की पूजा अर्चना कर आरती की। साधना दगड़े, राजकमल माहेश्वरी, दीपक खण्डेलवाल, संजय विजयवर्गीय, हरीश गुप्ता अंकुर हेतावल, प्रियंक अग्रवाल, पुनीत विजयवर्गीय, डॉ. अशोक लड्डा, निलेश अग्रवाल, अशीष जैन, प्रमोद गुप्ता,घनश्याम गुप्ता, मधुसूदन भलिका, नरेंद्र कश्यप, विवेक भानेज, आलोक गांधी, आशीष गट्टानी, मनीष नीमा, सतीश मोदी, राजेश गुप्ता नंदोई, सुधा मूंदड़ा, सुनीता गुप्ता, सपना पोरवाल, आशा विजयवर्गीय, सुनीता मेडतवाल, सहीत कई प्रमुख वैश्यजन मौजूद थे। शनिवार को गरबा उत्सव में प्रतिभागियो का उत्साहवर्धन करने कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी पहुंचे। उन्होने राम राज्य भगवा रंग थीम में हो रहे इस गरबे को देखा और प्रसंशा करते हुए आयोजकों का हौसला बढ़ाया। माताजी को छप्पन भोग अर्पित किया वैश्य महासम्मेलन एयरपोर्ट रोड इकाई द्वारा माताजी को छप्पन भोग अर्पित किया। जिसमे प्रमुख रूप में अरविन्द कोठारी गौरव अग्रवाल, नीरज जाखेटीया ,गौरव गर्गवीपीन भागेरिया मनीष शाह, मयंक तातेड़, सागर खण्डेलवाल, अनीश गुप्ता गौरव खण्डेलवाल, पार्षद बरखा मालू , दीपल गर्ग, पूजा खंडेलवाल, शिल्पा सोडाणी, इंद्रा गुप्ता, विद्या महाजन, सुधा मेहता, नैना अग्रवाल ,सलोनी मालू , विनीता सोनी ,पूजा खंडेलवाल, मंजू खंडेलवाल, श्रद्धा खंडेलवाल ,स्मिता खंडेलवाल, अनीता माहेश्वरी, मनीष खंडेलवाल, उषा लाहोटी, सीमा भंसाली, सुषमा माहेश्वरी, पूर्ति नीमा का योगदान रहा।