नरसिंहपुर से लापता हुए दो बच्चे आदेगांव में मिले:नौकर और बच्चों के साथ गायब थी महिला, सुआतला थाना क्षेत्र का मामला

Uncategorized

नरसिंहपुर जिले के सुआतला थाना क्षेत्र के एक गांव से लापता हुए दो बच्चों को पुलिस ने सिवनी जिले के आदेगांव से उनके नौकर और मां के साथ खोज निकाला है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है कि बच्चों का अपहरण हुआ था या फिर वे अपनी मां की सहमति से गए थे। सुआतला थाना के एसआई विजय धुर्वे ने बताया कि 30 अगस्त को बच्चों के लापता होने की शिकायत दर्ज की गई थी। इसके बाद से लगातार बच्चों की तलाश जारी थी। दो बच्चों के साथ लापता हुई थी महिला सुआतला थाना क्षेत्र के एक गांव में एक 30 वर्षीय महिला अपने दो बच्चों (10 और 8 साल) के साथ अपने पिता के घर पर रह रही थी। महिला की ससुराल ठेमी थाना क्षेत्र के एक गांव में है, जहां वह कुछ दिनों पहले गई थी। उसी दिन महिला के पिता के यहां काम करने वाला नौकर पप्पू सेन बच्चों को स्कूल छोड़ने की बात कहकर घर से निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा। जब बच्चे शाम तक घर नहीं पहुंचे, तो परिवार वालों ने तलाश शुरू की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। बाद में पता चला कि महिला भी अपने ससुराल से लापता है। अगले दिन, बच्चों के नाना ने सुआतला थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने छानबीन शुरू की। इस दौरान ग्रामीणों से पता चला कि ऊमर नदी में एक स्कूल बैग तैरता हुआ मिला था, जिसमें किताबें और एक पहचान पत्र था। इससे पुलिस को आशंका हुई कि बच्चों के साथ कोई अनहोनी हो सकती है, इसलिए उन्होंने नदी में तलाशी अभियान भी चलाया। नौकर और महिला के बीच था प्रेम संबंध इस बीच नौकर पप्पू और महिला के फोन लगातार बंद आ रहे थे। पुलिस ने कई जगह उनकी तलाश की। आखिरकार, पुलिस को सूचना मिली कि पप्पू और महिला आदेगांव में मजदूरी कर रहे हैं। पुलिस ने वहां पहुंचकर दोनों बच्चों, नौकर और मां को बरामद कर लिया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि पप्पू और महिला के बीच प्रेम संबंध थे, जिसके चलते वे बच्चों को लेकर भाग गए थे।