खरीफ फसल पंजीयन की डेट बढ़ी:अब 14 अक्टूबर तक जिले के किसान कर सकते हैं अपनी फसल उपार्जन का पंजीयन

Uncategorized

पन्ना जिले में खरीफ की फसल बिक्री के लिए उपार्जन की डेट में बढ़ोत्तरी की गई है। जिससे अब जिले के किसान 14 अक्टूबर तक अपनी फसल का पंजीयन करवा सकेंगे। विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार, बाजरा उपार्जन के लिए शासन की ओर से किसान पंजीयन की तिथि 19 सितंबर से 4 अक्टूबर तक निर्धारित की गई थी। जिसे अब बढ़ाकर 14 अक्टूबर कर दिया गया है। धान और मोटे अनाज बेचने के लिए पंजीयन खुद के मोबाईल या कम्प्यूटर से किया जा सकता है। दरअसल किसानों के लिए ग्राम पंचायतों के सुविधा केंद्र, सहकारी समिति पर निशुल्क पंजीयन किए जा रहे हैं। इसके अलावा एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्रों पर और निजी साइबर कैफे पर 50 रुपए शुल्क जमा कराकर पंजीयन करवा सकते हैं। सिकमी, बटाईदार और वन पट्टाधारी किसानों के पंजीयन सहकारी समिति के पंजीयन केंद्रों पर किए जाएंगे।