टीकमगढ़ जिले के पलेरा थाना क्षेत्र के बूदौर गांव में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने घर में घुसकर सोने चांदी के जेवरात और नगदी चुराई थी। 4 अक्टूबर को महिला ने थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। 1 लाख 40 हजार के जेवरात हुए थे चोरी पलेरा थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि 4 अक्टूबर को मोहनी (19) निवासी ग्राम दौड़िया थाना गुरसरांय हाल ग्राम बूदौर ने थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने बताया था कि अज्ञात व्यक्ति उसके घर की अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात, नकदी और मोबाइल फोन चुराकर ले गया है। नकदी सहित कुल सामान की कीमत 1 लाख 40 हजार रुपए बताई थी। रिपोर्ट के आधार पर पलेरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू की। थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि एसपी के निर्देश पर आरोपी की तलाश के लिए जांच टीम गठित की गई। जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू की गई। आज रविवार मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी सुरेश अहिरवार पिता संतोष अहिरवार उम्र 20 साल निवासी ग्राम पथरगुवां थाना खरगापुर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को पलेरा थाना क्षेत्र के ग्राम लार से पकड़ा गया है। आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए जेवरात, मोबाइल फोन और नकदी जब्त की गई है। आरोपी को न्यायालय जतारा में पेश किया जाएगा। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मनीष मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक संतोष सिंह तिलगाम, ग्यासी यादव, रमाशंकर कुशवाहा, दीपक मिश्रा, भास्कर मिश्रा, लक्ष्मण पटेल, प्रवेन्द्र पटेल, परशुराम रजक, ज्ञान सिंह सेंगर, सुमित दुबे की विशेष भूमिका रही।