बैतूल जिले की भैंसदेही पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस के साथ जॉइंट आपरेशन चलाकर सीमावर्ती इलाकों में कच्ची महुआ शराब बनाने वाले अड्डों को नष्ट किया है। अभियान में साढ़े 3 लाख रुपए का करीब 8 हजार किलो महुआ लाहन नष्ट किया गया। महाराष्ट्र की सीमा से लगे गांव में मारा छापा भैंसदेही थाना प्रभारी नीरज पाल ने बताया कि भैंसदेही और महाराष्ट्र की सिराजगांव थाना पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र राज्य की सीमा से लगे ग्राम खोमई और सुपाला में कच्ची महुआ शराब के ठिकानों पर छापेमारी की। 7800 किलो महुआ लाहन किया नष्ट इस छापामार कार्रवाई में करीब 3 लाख 57 हजार रुपए और 10 ड्रमों और 165 ट्यूब में भरा लगभग 7800 किलो महुआ लाहन नष्ट किया गया। इन्हाेंने की कार्रवाई इस कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी नीरज पाल, सिराजगांव थाना प्रभारी महेंद्र गंवाई, आबकारी विभाग के सीनियर इंस्पेक्टर सूरज दावेदार, इंस्पेक्टर आनंद खाड़े के साथ टीम के अन्य सदस्यों ने मिलकर यह कार्रवाई की।