राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने एक वॉट्सऐप ग्रुप पर हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी के विरोध में एसपी को ज्ञापन सौंपा है। सेना ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। कार्यकर्ताओं ने यहां सीएम के नाम टीआई कोतवाली को ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष अनुज राठौर ने बताया कि बैतूल के चोपना थाना क्षेत्र के धापड़ा गांव के निवासी द्वारा व्हाट्सएप प्लेटफार्म पर ‘अपना धपाड़ा पंचायत’ नाम के ग्रुप में हिंदू धर्म के देवी देवताओं के लिए बेहद आपत्तिजनक बातें लिखी है। ग्रुप में महिषासुर को यादव समाज का वंशज बताया है, इससे यादव समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है। विभाग अध्यक्ष दीपक कोसे ने बताया कि ग्रुप पर ब्राह्मण समाज के विषय में बहुत ही अनर्गल टिप्पणी लिखी हैं, जिससे संपूर्ण ब्राह्मण समाज बेहद आक्रोशित है। प्रखंड अध्यक्ष सोमेश सोनी और नगर महामंत्री बिट्टू गोयल ने बताया कि सोशल मीडिया पर इस तरह के आपत्तिजनक पोस्ट हिंदू धर्म के देवी देवताओं को लेकर करने से हिंदू समाज आक्रोशित है। इस तरह का कृत्य करने वाले पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की जाए। प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय ने कहा कि देखने में आ रहा है कि सोशल मीडिया में निरंतर हिंदुओं की धार्मिक आस्था पर आघात किया जा रहा है जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को जल्द ही ऐसे ग्रुप पर पोस्ट करने वाले और ग्रुप एडमिन के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए।