महिलाओं-बच्चियों पर हो रहे अपराध पर रोक लगाने की मांग:यूथ कांग्रेस ने कहा- सीएम के पास गृह विभाग, फिर भी हो रही घटनाएं

Uncategorized

अशोकनगर के कलेक्ट्रेट कार्यालय में शनिवार को युवा कांग्रेस ने नायब तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों पर हो रहे अपराध पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के पास ही गृह विभाग का जिम्मा है, इसके बावजूद भी इस प्रकार की घटनाएं घट रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लाड़ली लक्ष्मी सहित कई योजनाएं चल रही है। लेकिन उनके ही राज में महिलाएं और बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं। देखा जा रहा है छोटी-छोटी बच्चियों से रेप, छेड़खानी यौन शोषण जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। उन्होंने सरकार को सख्त कदम उठाते हुए इन घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की है। साथ ही कहा कि अगर सरकार गंभीर नहीं होती है तो वह आगामी समय में प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान विधायक हरीबाबू राय सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।