नवरात्र का आज तीसरा दिन है। माता टेकरी पर श्रद्धालुओं का आना लगातार जारी है। तीसरे दिन सुबह से माता टेकरी पर भक्तों की भीड़ रही। पिछले दो दिनों में माता टेकरी पर करीब डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु दोनों माता रानियों के दर्शन कर चुके हैं। नवरात्र के चलते श्रद्धालु सुबह से माता टेकरी पहुंचकर मां तुलजा भवानी व मां चामुंडा के दर्शन कर रहे है। वीकेंड होने से आज शनिवार व कल रविवार को लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। ऐसे में पुलिस और प्रशासन ने आवश्यक इंतजाम किए हैं। भीड़ के हिसाब से प्लान ए, बी और सी लागू किए जाएंगे। सामान्य भीड़ रहने पर प्लान ए, भीड़ बढ़ने पर प्लान बी और अधिक श्रद्धालु आने पर प्लान सी लागू किया जाएगा। प्लान ‘ए’ यहां होगी पार्किंग यातायात पुलिस के अनुसार प्लान ए के तहत उत्कृष्ट विद्यालय के सामने सिविल लाइन रोड, मोतीबंगला मेन रोड, जिला शिक्षा कार्यालय परिसर, स्टेशन रोड, एबी रोड के सर्विस रोड, कैलादेवी चौराहा से रेलवे पटरी के एमआर-1 पर वाहनों की पार्किंग कराएंगे। वहीं] भोपाल चौराहा क्षेत्र में भोपाल रोड पर सर्विस लेन, मक्सी रोड पर मंडी परिसर में वाहन पार्क करवाए जाएंगे। भीड़ बढ़ने पर लागू होगा प्लान बी श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती है तो बी प्लान लागू किया जाएगा, इसके तहत स्टेशन रोड चौराहा से श्रद्धालुओं को स्टेशन रोड पर भेजा जाएगा। इंदौर की ओर से आने वाले वाहनों को स्टेशन रोड पर गजरा-गियर्स चौराहा से पुलिस परेड ग्राउंड भेजा जाएगा। अधिक भीड़ बढ़ने पर श्रद्धालुओं को पैदल स्टेशन रोड से गजरा गियर्स चौराहा तक घुमाकर वापस रपट मार्ग पर लाया जाएगा। उसके बाद दर्शन के लिए भेजा जाएगा। प्लान सी-जिगजैग में रोककर भेजेंगे टेकरी वीकेंड में अगर दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ और अधिक बढ़ेगी तो प्लान सी के तहत उन्हें दर्शन के लिए रोक-रोककर भेजेंगे। जिग-जैग का उपयोग किया जाएगा। वहीं, इसके बाद भी भीड़ रहती है तो शहर के प्रमुख चौराहों पर श्रद्धालुओं को रोककर धीरे-धीरे आगे बढ़ाया जाएगा। 500 से ज्यादा पुलिस जवानों की लगाई ड्यूटी इंदौर रोड पर अगर बहुत ही ज्यादा दबाव रहा तो फिर वाहनों को भोपाल रोड बायपास पर डायवर्ट कर मक्सी बायपास चौराहा, उज्जैन बायपास से होते हुए उज्जैन रोड से शहर में प्रवेश कराया जाएगा।
एसपी संपत उपाध्याय ने बताया कि पुलिस के 500 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी टेकरी पर लगाई गई है, जो व्यवस्था का ध्यान रख रहे है। भीड़ बढ़ने पर हमें और भी दो कंपनियां मिलने की संभावना है। भीड़ को देखते हुए स्टेशन रोड पर बैरिकेडिंग के कार्य है जो चल रहे है। श्रद्धालुओं के लिए चाक चौबंध व्यवस्था की गई है, जिससे बिना असुविधा से श्रद्धालु दर्शन कर सकें।