कांग्रेस विधायक के विवादित बयान वाले वीडियो की होगी जांच:एसडीओपी बोले- जांच में कुछ पाया गया तो कार्रवाई होगी

Uncategorized

श्योपुर विजयपुर मंडी परिसर में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के विवादित बयान वाले वीडियो की पुलिस जांच करेगी। दरअसल, आमसभा के दौरान कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने पुलिस के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देकर मामले को तूल दे दिया है। उन्होंने पुलिस के हाथ तोड़ने तक की बात कह डाली थी। गौरतलब है किन कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने कहा था कि, बीजेपी के पास न वोट हैं और नहीं जनता है। भाजपा वोटों को लूटती है, पुलिस को लगाकर मशीनों का बटन दबाती है। अब हमें पता लग गया है। अब किसी सिपाही ने, किसी थानेदार ने और किसी भी SDOP ने मशीन पर जाकर बटन दबाया तो उसके हाथ तोड़ दिए जाएंगे। यह मैं आपके बीच में बोलना चाहता हूं। अब इस मामले का वीडियो शनिवार (5 सितंबर) को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मामले को लेकर जब पुलिस अधिकारियों से बात की गई तो उनका कहना है कि वीडियो की जांच कराई जाएगी और ऐसा कुछ लगेगा तो उसमें आगे की कार्रवाई की जाएगी। इनका क्या कहना है। इस बारे में विजयपुर एसडीओपी पीएन गोयल का कहना है- बयान के वीडियो की सत्यता की जांच कराई जाएगी। जांच में अगर ऐसा कुछ निकलता है या सामने आता है तो उसमें कार्रवाई करेंगे।