जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन:जरूरतमंदों के लिए जैन समाज ने किया 150 यूनिट ब्लड डोनेट

Uncategorized

बालाघाट जिला अस्पताल में रक्त की कमी को दूर करने के लिए सामाजिक संगठन निरंतर रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहे हैं। इसी के तहत 4 अक्टूबर को आचार्य प्रवर 1008 श्री विजयराज जी के 66वें जन्मदिवस पर परम पूज्य वैभवश्री जी की प्रेरणा से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। श्री जैन सामायिक स्वाध्याय युवा मंच और सुशील बहु मंडल के तत्वावधान में पगारिया स्वाध्याय सदन, आनंदनम सोसायटी में आयोजित रक्तदान शिविर में जरूरतमंदों के लिए जैन समाज के युवाओं और महिलाओं ने 150 यूनिट का ब्लड डोनेट किया। अध्यक्ष विनय कांकरिया ने बताया कि आचार्य प्रवर 1008 श्री विजयराज जी के 66वें जन्मदिवस पर श्री जैन सामायिक स्वाध्याय युवा मंच और सुशील बहु मंडल के रक्तदान शिविर में 150 यूनिट रक्तदान पीड़ितों के सेवार्थ किया गया है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन से यह संदेश दिया गया कि रक्तदान करके जरूरतमंद पीडितों का जीवन बचाया जा सकता है और यह कार्य किसी के लिए वरदान साबित हो सकता है। इस दौरान जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. निलय जैन, डॉ. श्रेयांस जैन, डॉ. शिखरचंद चतुरमोहता, डॉ. सुधा कांकरिया, डॉ. प्राची जैन, डॉ. प्राकृति तोसी, डॉ. सुलभ पगारिया, डॉ. रेणु पगारिया, श्री जैन सामायिक स्वाध्याय युवा मंच के अध्यक्ष विनय कांकरिया, सचिव रवि बाघरेचा, सुशील बहू महिला मंडल अध्यक्ष अध्यक्ष रैनी पगारिया, सचिव मानसी मोदी, श्री विजय वैभव चातुर्मास समिति प्रवक्ता कुशल कांकरिया सहित अन्य सामाजिक बंधु मौजूद रहे।