मैहर वाली माता के दरबार में उमड़ा आस्था का सैलाब:अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा भक्तों ने त्रिकूट पर्वत पर पहुंच किए देवी शारदा के दर्शन

Uncategorized

मैहर के त्रिकूट पर्वत विराजीं माता शारदा के दरबार में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। क्वार नवरात्रि पर जगद्जननी मातेश्वरी के दर्शन के लिए देश भर से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। अब तक डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु माता की चौखट पर मत्था टेक चुके हैं। नवरात्रि के पहले दिन जहां 1 लाख 3 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मातारानी के दर्शन कर आशीर्वाद की कामना की वहीं दूसरे दिन भी तड़के 3 बजे से सुबह 8 बजे तक सिर्फ 5 घंटों में 57 हजार से अधिक भक्त माता शारदा के चरणों मे शीश नवा चुके हैं। मेला कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार दूसरे दिन शुक्रवार को तड़के 03 बजे से सुबह 8 बजे तक सीढ़ी मार्ग से 54 हजार 974, वैन से 330 और रोपवे से 1942 दर्शनार्थियों समेत कुल 57 हजार 246 से अधिक भक्तों ने माता रानी के दर्शन प्राप्त किए। अनुमान लगाया जा रहा है कि शारदीय नवरात्रि के 9 दिनों में 10 लाख से अधिक श्रद्धालु माता शारदा के दर्शन करने पहुंचेंगे। प्रशासन-पुलिस ने किए हैं व्यापक इंतजाम मैहर में 9 दिनों तक चलने वाले शारदीय नवरात्रि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा – सुरक्षा के लिए मैहर जिला प्रशासन एवं पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं। मेला क्षेत्र में 12 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तैनात हैं जबकि 2 एडिशनल एसपी, 4 डीएसपी, 12 टीआई समेत साढ़े 6 सौ पुलिस कर्मी और वॉलेंटियर्स की ड्यूटी लगाई गई है। मैहर कलेक्टर रानी बाटड ,एसपी सुधीर कुमार अग्रवाल, एडीएम शैलेन्द्र सिंह, एएसपी मुकेश वैश्य, एसडीएम विकास सिंह और सीएसपी राजीव पाठक लगातार व्यवस्था और स्थितियों की निगरानी कर रहे हैं। दो ड्रोन कैमरों की मदद से पूरे मेला क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है जबकि निगहबानी के लिए 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सांसद, विधायक ई-रिक्शा से गए दर्शन करने प्रशासन ने इस बार भी जहां वीआईपी दर्शन व्यवस्था पर पाबंदी लगा रखी है वहीं बंधा बैरियर के आगे वाहनों की आवाजाही भी प्रतिबंधित कर दी गई है। वाहनों की पार्किंग का प्रबंध किया गया है। किसी के भी वाहन को उससे आगे जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। पहले दिन गुरुवार को सतना सांसद गणेश सिंह, मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष कमलेश सुहाने ने भी अपने वाहन छोड़कर ई रिक्शा पर सफर किया और मातारानी के दर्शन करने पहुंचे। मैहर कलेक्टर रानी बाटड ,एसडीएम विकास सिंह एवं तहसीलदार जितेंद्र पटेल ने भी मेला क्षेत्र का निरीक्षण ई रिक्शा पर बैठ कर ही किया। देखें तस्वीरें…