बावड़िया कलां स्वर्ग आश्रम समिति में रामलीला का मंचन:बच्चे और बड़े देंगे प्रस्तुति, 130 साल पहले गांव के लोगों ने की थी शुरूआत

Uncategorized

बावड़िया कलां में 8 दिवसीय रामलीला शुक्रवार से शुरू हो रही है। इस 130 साल पुराने रामलीला मंचन पर अध्यक्ष गणेश सिंह ठाकुर ने बताया कि पिछली तीन – चार पीढ़ियों से शारदीय नवरात्रि पर रामायण और रामलीला का मंचन गांव के बच्चे और युवा करते हैं। किसी को रावण का पात्र मिलता है, किसी को राम का और किसी को माता सीता या हनुमान जी का। यह रामलीला 130 साल पहले गांव के लोगों ने ही शुरू की थी। पात्रों के कपड़े, मुकुट, माला सारा सामान मथुरा से आता है। पर्दों की पेंटिंग मथुरा में हाथ से बनाई हुई रहती है। इसमें बनवासी पर्दा सिंहासन इस बार मंच और बैठने की व्यवस्था देख रहे हैं। 15 तारीख को विशाल भंडारे का आयोजन भी होगा जिसमें 20000 लोगों के आने की संभावना है। नवमी के दिन कन्या भोजन करवाया जाता है और बेटियों को गिफ्ट दिया जाता है। यह प्रोग्राम 8 दिन चलता है जिसमें 20 से 25 लोग हिस्सा ले रहे हैं गणेश ठाकुर, महेंद्र कौशल, गोविंद कुशवाहा, राकेश प्रजापति, अनिल कुशवाहा, विद्या प्रसाद पाटीदार,अभिषेक ठाकुर, अरुण ठाकुर, अभिषेक मेहरा, गिरीश सोलंकी, रमेश सेन चौहान सिंह, कौशल अरुण ठाकुर, कमलेश ठाकुर, श्रीकांत नायर, मोना बैरागी, विजय ठाकुर, राज ठाकुर, रमन ठाकुर।