भोपाल के दुर्गा धाम शक्तिपीठ मंदिर में 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2024 तक 9 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जा रहा है। ये कार्यक्रम मां अशोक विहार सेवा उत्थान उत्सव समिति द्वारा पंडित वेदांत तिवारी और पंडित बाल गोविंद पांडे के नेतृत्व में किया जाएगा। इस वर्ष नवरात्रि के पहले दिन 108 अखंड ज्योति प्रज्वलित की गई। इस दौरान हर दिन सुबह 7 बजे से 9 माताओं का अलौकिक श्रृंगार, पूजा पाठ और दुर्गा सप्तशती का पाठ होगा। मंदिर के प्रचार सचिव अनिल ठाकुर ने बताया कि भक्तगण परंपरा के अनुसार अखंड ज्योति प्रज्वलित कर सकते हैं। भक्त 3 किलो शुद्ध घी या ₹2100, 3 किलो मूंगफली तेल या ₹600 में मंत्र उच्चारण कर अखंड ज्योति प्रज्वलित करवा सकते हैं। इस अवसर पर पप्पू राय, फूलचंद गुप्ता, बीके पांडे, सतनारायण गुप्ता, अवधेश पांडे और नयन ठाकुर की उपस्थिति रहेगी।