बेटे ने मां पर धारदार हथियार से किया हमला:नशे में बेटा मांग रहा था जमीन और घर में हिस्सा, जिला अस्पताल में इलाज जारी

Uncategorized

सीधी में जमीन और घर में हिस्से की मांग करने पर शुरू हुआ विवाद में बेटे ने नशे की हालत में मां के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे मां के चेहरे पर गंभीर रूप से चोट आई है, जिसका इलाज गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल सीधी में चल रहा है। घटना मंगलवार सुबह की है। सीधी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डैनिहा में आरोपी अर्जुन रावत ने अपनी मां रामबाई रावत के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला के चेहरे पर गंभीर चोट लगी है। जिसे वहां पर मौजूद लोगों ने जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया है। सिविल सर्जन डॉ दीपा रानी इसरानी ने बताया कि महिला की हालत गंभीर है। उसकी चेहरे पर काफी चोटें आई हैं। मामले में कोतवाली थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि मारपीट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।